भक्ति में लीन होकर झुमते हुए पहुंचे गणपति विसर्जन करने
गणेशोत्सव के दौरान पंडालो में श्री गणेश विराजित करने के पश्चात कल से हवन पूजन व विसर्जन का दौर प्रारभ हो चुका है, जो कि आज भी जारी रहा
धमतरी। गणेशोत्सव के दौरान पंडालो में श्री गणेश विराजित करने के पश्चात कल से हवन पूजन व विसर्जन का दौर प्रारभ हो चुका है, जो कि आज भी जारी रहा। डीजे व धुमाल के धुन पर भक्ति में लीन भक्त थिरकते हुए गणपति विसर्जन करने पहुंचे। निगम द्वारा विसर्जन को लेकर तैयारियां की गई है। सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतेजाम किये गये। सभी छोटी-बड़ी मूर्तियों का विसर्जन रुद्री किया गया।
सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रशासन द्वारा क्रेन, गोताखोर, लाईफ जैकेट के साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल विसर्जन स्थल पर किया गया था। गौरतलब है कि पच्चीस अगस्त से गणेश उत्सव शुरु हुआ. इसके तहत भक्तो द्वारा पूरी श्रद्घा के साथ जगह जगह गणेश की छोटी बड़ी मूर्तियां विराजित किया गया. इस तरह पूरे दस दिनो तक भक्तगण गणेश की पूजा कर अपने अपने तरीके से प्रसन्न करने में लगे रहे. गणेश उत्सव को लेकर भक्तो में उत्साह देखते ही बना. शहर में मठमंदिर चौक में अग्रवाल परिवार, आमापारा में बाल कला मंदिर समिति, एफसीआई चौक में फूटान परिवार द्वारा नयनाभिराम झांकी तैयार किया गया था।
इसी तरह सत्यम गणेशोत्सव समिति द्वारा बनियातालाब में गणेश स्थापित कर झांकी बनाया गया था. इन सभी नयनाभिराम झांकियों को देखने लोगो की काफी भीड़ जुटी. सभी लोगो द्वारा झांकियों की जमकर सराहना की गई. वही ग्यारहवे दिन सोमवार की शिव चौक में स्थित गणेशोत्सव, सहित शहर के विभिन्न स्थानो के गणेश पंडालो में हवन हुआ. इसके बाद महाआरती एवं भंडारा हुआ. इसी तरह फ्रेण्डस गणेशोत्सव समिति द्वारा शिव चौक में विराजित किये गये गणेश स्थल पर विधि विधान के साथ हवन पूर्णाहूति, महाआरती के बाद प्रसादी वितरण किया गया। इस तरह अन्य स्थानो पर भी हवन पश्चात भंडारा हुआ. जहां सैकड़ो लोगो ने प्रसादी ग्रहण किया. इसके बाद शाम से गणपति बप्पा की मूर्तियों का विसर्जन होना शुरु हो गया. जो मंगलवार रात तक चलेगा।


