राष्ट्रहित में नौकरशाहों के लिए काम करने का माहौल बनाना होगा: जितेन्द्र
पीएम कार्यालय में जितेन्द्र सिंह ने आप के दो विधायकों द्वारा दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की कथित पिटाई के मामले में कहा है कि राष्ट्रहित में नौकरशाहों को काम करने देने का माहौल हमें बनाना होगा

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने आम आदमी पार्टी (आप) के दो विधायकों द्वारा दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की कथित पिटाई के मामले में कहा है कि राष्ट्रहित में नौकरशाहों को काम करने देने का माहौल हमें बनाना होगा, ताकि वे निडर होकर काम कर सकें।
केन्द्रीय कार्मिक एवं जन शिकायत मंत्री डॉ. सिंह ने भारतीय प्रशासनिक सेवा संघ के अधिकारियों के एक प्रतिनिधि मंडल से मिलने के बाद यह बात कही।
गौरतलब है कि प्रकाश की पिटाई के मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आज सिंह से मिलकर शिकायत की।
प्रतिनिधि मंडल ने गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर से भी मुलाक़ात की।
सिंह ने पत्रकारों को बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने आज उनसे मुलाक़ात कर अपनी शिकायतें दर्ज कराई और प्रकाश के मामले की पूरी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इन अधिकारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जायेगा और उनकी शिकायतों को दूर करने के हरसंभव प्रयास किये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों ने यह भी कहा कि उनकी शिकायतों को कार्मिक मंत्रालय के सामने औपचारिक रूप से दर्ज किया जाये।
सिंह ने कहा कि हमें नौकरशाहों को काम करने का माहौल देना होगा ताकि वे अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें तथा राष्ट्रहित में निर्भीक रूप से काम कर सकें।


