अमेठी और रायबरेली की तस्वीर बदलने के लिये मजबूती से कदम बढा रही है भाजपा
केन्द्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकारें कांग्रेस शासित इन जिलों की दशा संवारने के लिये मजबूती से कदम बढा रही है

रायबरेली । कांग्रेस के मजबूत किलों के तौर पर देश में विख्यात रायबरेली और अमेठी की नब्ज टटोलते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा कि केन्द्र और राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकारें कांग्रेस शासित इन जिलों की दशा संवारने के लिये मजबूती से कदम बढा रही है।
लालगंज स्थित रेल कोच कारखाना परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल की मौजूदगी में योगी ने एक जनसभा में कहा कि वीवीआईपी जिला होने के बावजूद रायबरेली और अमेठी विकास की दृष्टि से अभशिप्त हैं। कांग्रेस शासित इन जिलों में बदहाली का आलम यह है कि यहां के कई गांव पिछले कुछ सालों तक अंधेरे में जीवन गुजारने को विवश थे। खस्ताहाल सड़के और गांव बदहाली की तस्वीर बयां करने के लिये काफी थे।
उन्होने कहा कि 2014 में केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के आने के बाद रायबरेली की तस्वीर संवारने का काम तेजी पकडने लगा। उपेक्षित पड़े रेल कोच कारखाना आज श्री मोदी के मेक इन इंडिया के सपने को साकार कर रहा है। कारखाने में दो हजार से अधिक लोगों को नौकरी दी गयी। पिछली जुलाई में एम्स के ओपीडी में 500 से 1000 मरीजों के उपचार की व्यवस्था शुरू की गयी।


