स्च्छता सवेक्षण में बनना है नंबर-1 : वाटर प्लस और गार्बेज फ्री सिटी की 7 स्टार रेटिंग में लेंगे हिस्सा, जारी किए हेल्पलाइन नंबर
नोएडा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में भी प्रतिभाग कर रहा है

नोएडा। नोएडा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में भी प्रतिभाग कर रहा है। इस बार सर्वेक्षण में नंबर-1 का खिताब मिले इसके लिए एक बैठक सेक्टर-6 इंदिरा गांधी कलाकेंद्र में आयोजित की गई। अपर मुख्य कार्य पालक अधिकारी प्रभास कुमार की अध्यक्षता में सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गांधी कला केन्द्र में बल्क वेस्ट जनरटेर्स के रोल और रिस्पांसबिलिटी बताई गई।
बताया गया कि इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में नोएडा गार्बेज फ्री शहरों की रैकिंग 7 स्टार और वाटर प्लस के लिए प्रतिभाग करेगा। जन स्वास्थ्य से संबंधित कोई भी सुझाव व शिकायत हो तो 9717080605 पर फोन कर सकते है। इसके अलावा सीएंडडी वेस्ट मिलता है तो हेल्प लाइन नंबर-18008919657 पर दे सकते है।
इस मौके पर उप महाप्रबंधक जन स्वास्थ्य एसपी सिंह, ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह व अविनाश त्रिपाठी, परियोजना अभियंता विजय रावल के साथ एओए और आरडब्ल्यूए, नोफा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ नाटक मंचन के साथ किया गया। विशेष कार्याधिकारी डाक्टर अविनाश त्रिपाठी ने बल्क वेस्ट जनरेटर्स के दायित्वों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि किसी तरह से अपने कचरे को गीले एवं सूखे कूड़े में अलग-अलग सेग्रीगेट करे और गीले कूड़े का निस्तारण करे।
ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने डॉग पॉलिसी के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पेट मालिकों को एनएपीआर एप पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन के बाद पेट के गले में प्राधिकरण की ओर से दिया गया बार कोड युक्त कॉलर पहनाना होगा। इसके लिए सालाना 500 रुपए अप्रैल महीने में देना होगा। इस पॉलिसी में सुधार के लिए और भी सुझाव मांगे गए है।
एसपी सिंह उपमहाप्रबंधक जन स्वास्थ्य ने कहा कि नोएडा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लिए वर्क प्लान तैयार कर रहा है। इसमें 100 प्रतिशत कचरे का सेग्रीगेशन एवं निस्तारण करने के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि नोएडा रोजाना करीब 300 टीपीडी तक सीएंडडी वेस्ट को प्रोसेस करता है।


