चरणजीत सिंह के अश्लील हरकत के लिए उन्हें पंथ से निष्कासित किया जाए: भोमा
अखिल भारतीय सिख छात्र संघ के अध्यक्ष मनजीत सिंह भोमा ने श्री अकाल तख्त से मांग की है कि चीफ खालसा दीवान के पूर्व प्रधान चरणजीत सिंह चड्डा को पंथ से निष्कासित करने के लिए तुरंत कार्रवाई की जाए

अमृतसर। अखिल भारतीय सिख छात्र संघ के अध्यक्ष मनजीत सिंह भोमा ने अकाल तख्त से मांग की है कि चीफ खालसा दीवान के पूर्व प्रधान चरणजीत सिंह चड्डा को पंथ से निष्कासित करने के लिए तुरंत कार्रवाई की जाए।
अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह को लिखे पत्र में कहा कि चड्ढा की अश्लील वीडियो सामने आने से सिख समाज को ठेस पहुंची है।
उन्होंने कहा कि पूर्व अकाली मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह की तरह चरणजीत सिंह को भी उनकी अश्लील हरकत के लिए पंथ से निष्कासित किया जाए।
उन्होंने कहा कि लंगाह की अश्लील वीडियो सामने आने पर श्री अकाल तख्त ने उनको तुरंत पंथ से निष्कासित कर दिया था।
भोमा ने कहा कि इस संबंध में शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति 16 जनवरी को अपनी बैठक में चरणजीत सिंह के खिलाफ सिख मर्यादा अनुसार सजा देने की सिफारिश कर चुकी है। उन्होंने मांग की है कि 23 जनवरी काे आयोजित होने वाली पांच सिंह साहिबान की सभा में उनको सख़्त सजा सुनाई जाये।


