खुले में शौच किया तो लगेगा जुर्माना
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत खुले में शौच करने की प्रवृत्ति को बंद करने के उद्देश्य से जनपद के ग्रामों में किशारी बालिकाओं को खुले में शौच करने जाने से रोकने के लिए उनकी सहमति से दायित्व प्रदान किया
उदयपुर। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ओडीएफ को स्थायी बनाए रखने और खुले में शौच करने की प्रवृत्ति को बंद करने के उद्देश्य से जनपद के सभी ग्रामों में किशारी बालिकाओं को खुले में शौच करने जाने से रोकने के लिए उनकी सहमति से दायित्व प्रदान किया गया है।
इन बालिकाओं को ऑरेंज बिग्रेड का नाम दिया गया। पूरे ब्लॉक से कुल 530 लोगों की दस दस की संख्या में अलग अलग टीम गठित की गई है। टीम की निगरानी का जिम्मा महिला एवं बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षकों को सौंपी गयी है। ऑरेंज बिग्रेड की बालिकाएं सुबह शाम सरपंच सचिव रोजगार सहायक प्रेरक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से कार्य करेंगी। इन्हे ग्राम पंचायत की ओर से मिनी साईज का लाउड स्पीकर एवं सीटी प्रदान किया जा रहा है। लाउडस्पीकर के माध्यम से इनके द्वारा गांव के लोगों को खुले में शौच नहीं करने और स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
खुले में शौच करते पाए जाने वाले व्यक्ति को सबसे पहले समझाईश दी जाएगी, दूसरी बार उन्हे फूल माला दिया जाएगा और गांव में मुनादी कराई जाएगी, तीसरी बार भी नहीं मानने वाले पर पांच सौ रूपये का अर्थदण्ड लगाया जाएगा। अर्थदण्ड से प्राप्त राशि का आधा भाग प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा। यहां यह भी बताना आवश्यक है कि किशोरी बालिकाओं ने स्व प्रेरणा से ओडीएफ के इस अभियान में भाग लिया है। कार्यशाला का आयोजन जनपद सभा कक्ष में आयोजित किया गया कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन राजेश जैन ने स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य एवं खुले में शौच के दुष्परिणाम के बारे में लोगों को बताया।
कार्यक्रम में युनीसेफ से आए अरूणेश, मुख्य कार्यपालन अधिकारी यशपाल सिंह, नान साय मिंज, ऑरेंज बिग्रेड के जनपद के प्रभारी अरविंद निकुंज सहित सरपंच सचिव पर्यवेक्षक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सैकड़ों की संख्या में ऑरेंज बिग्रेड के सदस्य शामिल रहे।


