Begin typing your search above and press return to search.
दिल का दौरा पड़ने से टीएमसी सांसद सुल्तान अहमद का निधन
पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया संसदीय क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद सुल्तान अहमद का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया संसदीय क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद सुल्तान अहमद का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 64 वर्ष के थे। अहमद मनमोहन सिंह सरकार में पर्यटन राज्य मंत्री रहे।
अहमद को आज सुबह दिल का दौरा पड़ा और उन्हें निकट के एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अहमद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा,“ अहमद के निधन का समाचार सुनकर गहरा दु:ख हुआ। वह लम्बे समय से मेरे सहयोगी थे। दु:ख की इस घड़ी में उनके परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है।
Next Story


