तृणमूल कांग्रेस सरकार ने पश्चिम बंगाल को ‘नया बांग्लादेश’ बना दिया: पूनम महाजन
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की प्रमुख पूनम महाजन ने आज आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार ने पश्चिम बंगाल को ‘नया बंगलादेश’ में परिवर्तित कर दिया है

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की प्रमुख पूनम महाजन ने आज आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार ने पश्चिम बंगाल को ‘नया बंगलादेश’ में परिवर्तित कर दिया है।
महाजन ने कहा,“पूववर्ती वामपंथी शासन की तरह ही वर्तमान नेतृत्व के दौरान भी राज्य कुप्रशासन का शिकार है। यहां कोई ‘ममता’(प्यार एवं देखभाल) नहीं है, हमारे पास जो है वह सिर्फ यू-टर्न मुख्यमंत्री है।”
यहां एक जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की नेतृत्व वाली सरकार की बागडोर भले ही एक महिला के हाथों में है लेकिन महिलाओं से जुड़े मसलों और उनके खिलाफ हो रही हिंसा के प्रति यह सरकार असंवेदनशील है।
उन्होंने असम में एनआरसी मामले में तृणमूल सरकार के रूख की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य सरकार केवल मतदाताओं के एक समूह को लुभाने के प्रयास में लगी हुई है। तृणमूल सरकार अब सिर्फ दहशत पैदा करने की मशीन बन कर रह गयी है।


