तिवारी ने शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन को लेकर 'असुविधा' की बात उजागर करने का फैसला किया है

नई दिल्ली। दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन को लेकर 'असुविधा' की बात उजागर करने का फैसला किया है। शाहीन बाग प्रदर्शन की वजह से दिल्ली-नोएडा रोड एक महीने से ज्यादा समय से बंद है।
प्रदर्शन के खिलाफ एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने अधिकारियों से 'बड़े जनहित' को ध्यान में रखने को कहा है।
दिल्ली भाजपा के प्रमुख मनोज तिवारी ने एक वीडियो में प्रदर्शनकारियों से आंदोलन को वापस लेने की 'अपील' की है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कथित रूप से 'विरोध के कारण लाखों लोगों द्वारा असुविधा का सामना करने को नजरअंदाज करने के लिए' निशाना साधा है।
तिवारी ने कहा, "मैं यह वीडियो इसलिए बना रहा हूं क्योंकि मैं दुखी हूं। शाहीन बाग में विरोध की वजह से शहर के लाखों लोग असुविधा का सामना कर रहे हैं। वे 25 मिनट की यात्रा 2 से तीन घंटे में पूरा करने को मजबूर हैं।"
तिवारी को रोजाना के यात्रियों की दुर्दशा को लेकर केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल करने की एक वजह मिल गई है। यह यात्री भी दिल्ली विधानसभा के 8 फरवरी को होने वाले चुनावों में मतदान करने जा रहे हैं।
तिवारी की पार्टी पड़ोसी देशों में सताए गए धार्मिक अल्पसंख्यकों का समर्थन कर रही है।
शाहीन बाग विरोध प्रदर्शन से दिल्ली को पड़ोसी शहरों जैसे फरीदाबाद व नोएडा से जोड़ने वाली सड़क बंद हो गई है, जिससे आने-जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन यात्रियों में बहुतों ने सीएए पर अपने रुख के बावजूद सोशल मीडिया पर यातायात रोके जाने को लेकर अपनी निराशा जाहिर की है।
मनोज तिवारी ने यात्रियों के इस 'वजह' को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा है।


