तीरथ सिंह रावत होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री, 4 बजे होगा शपथ ग्रहण
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का नाम सामने आ गया है। जी हां तीरथ सिंह रावत के नाम पर पार्टी आलाकमान की मुहर लग गई है

नई दिल्ली। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री का नाम सामने आ गया है। जी हां तीरथ सिंह रावत के नाम पर पार्टी आलाकमान की मुहर लग गई है।
अब त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री होंगे। आज शाम 4 बजे तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। बता दें कि तीरथ सिंह रावत एक लो प्रोफाइल नेता हैं जिनके नाम की चर्चा बहुत नहीं रही है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री की रेस में कई नाम शामिल थे लेकिन तीरथ सिंह रावत का नाम इसमें कहीं नहीं था। अचानक से बीजेपी विधायक दल की बैठक में तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रुप में चुना गया है।
आपको बता दें कि तीरथ सिंह रावत गढ़वाल से बीजेपी सांसद हैं। मुख्यमंत्री के तौर पर इनको पार्टी आलाकमान ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह और पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की उपस्थिति में निवर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तीरथ सिंह रावत के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। बाद में संवाददाताओं के इसकी जानकारी दी गयी।
उल्लेखनीय है कि निवर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्टी में अंतर्कलह के बाद पार्टी के उच्च पदस्थ नेताओं के आदेश पर मंगलवार अपराह्न अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था।


