टीपू सुल्तान बलात्कारी और हिंदू विरोधी शासक: बीजेपी
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने टीपू सुल्तान को हिंदू विरोधी, बर्बर हत्यारा और बलात्कारी बताते हुए कर्नाटक सरकार की ओर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने से इनकार कर दिया है।

कर्नाटक। कर्नाटक में टीपू सुल्तान की जयंती मनाए जाने को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने टीपू सुल्तान को हिंदू विरोधी, बर्बर हत्यारा और बलात्कारी बताते हुए कर्नाटक सरकार की ओर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने से इनकार कर दिया है।
आपको बता दे की कौशल विकास मंत्री अंनत कुमार हेगड़े ने कर्नाटक सचिव को एक पत्र लिखा है और कहा कि 10 नवंबर को टीपू सुल्तान जयंती के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के निमंत्रण पत्रों में उनका नाम ना जोड़े। इससे पहले हेगड़े ने एक ट्वीट कर बताया कि उन्होंने कर्नाटक सरकार को एक ऐसे बर्बर हत्यारे, कट्टरपंथी और बलात्कारी के महिमामंडन के लिए आयोजित होने वाली जयंती कार्यक्रम में उन्हें नहीं बुलाने के बारे में बता दिया है। वहीं हेगड़े के इस विरोध को बाद राज्य में सियासी घमासान भी छिड़ गया है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हेगड़े के इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि टीपू जयंती कार्यक्रम का आमंत्रण सभी केंद्रीय और राज्य के नेताओं को भेजा जाता है। आना या न आना उन पर निर्भर करता है।
इस दौरान सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार का हिस्सा होते हुए हेगड़े को इस तरह का पत्र सार्वजनिक कर राजनीति नहीं करनी चाहिए थी। वैसे ये पहली बार नहीं जब अनंत कुमार हेगड़े ने टीपू सुल्तान की जयंती का विरोध किया हो, साल 2015 में भी उन्होंने सरकार की ओर से आयोजित कार्यक्रम की आलोचना की थी।


