वड़ोदरा मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन
पश्चिम रेलवे में गुजरात के वड़ोदरा रेल मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है

वडोदरा। पश्चिम रेलवे में गुजरात के वड़ोदरा रेल मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है।
मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों की समय पालनता को और बेहतर बनाने के लिए कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। वड़ोदरा रेल मंडल से होकर जाने वाली जिन ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। वे इस प्रकार हैं।
ट्रेन संख्या 19036 अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस का 26 जुलाई से वडोदरा स्टेशन पर आगमन का समय 1635 बजे की बजाय 1650 बजे रहेगा। ट्रेन संख्या 04168 अहमदाबाद-आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन का तत्काल प्रभाव से आगमन प्रस्थान का समय नडियाद स्टेशन पर 1615/1617 बजे की बजाय 1529/1531 बजे, आणंद स्टेशन पर 1632/1634 बजे की बजाय 1546/1548 बजे तथा छायापुरी स्टेशन पर 1710/1715बजे की बजाय 1630/1635 बजे रहेगा।
ट्रेन संख्या 04166 अहमदाबाद-आगरा कैंट स्पेशल ट्रेन का 27 जुलाई से आगमन प्रस्थान का समय नडियाद स्टेशन पर 1615/1617 बजे की बजाय 1529/1531 बजे, आणंद स्टेशन पर 1632/1634 बजे की बजाय 1546/1548 बजे तथा छायापुरी स्टेशन पर 1710/1715बजे की बजाय 1630/1635 बजे रहेगा।
ट्रेन संख्या 01906अहमदाबाद-कानपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेन का 25 जुलाई से आगमन प्रस्थान का समयनडियाद स्टेशन पर 1615/1617 बजे की बजाय 1529/1531 बजे, आणंद स्टेशन पर 1632/1634 बजे की बजाय 1546/1548 बजे तथा छायापुरी स्टेशन पर 1710/1715बजे की बजाय 1630/1635 बजे रहेगा।
रेल यात्रियों से उन्होंने निवेदन किया है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारम्भ करें। ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।


