मोदी की विदाई का समय आ गया है : सुरजेवाला
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने आज कहा कि यदि लोग देश के संविधान को बचाना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदा करने का समय आ गया है

कैथल। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने आज कहा कि यदि लोग देश के संविधान को बचाना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदा करने का समय आ गया है।
उन्होंने यहां कुरुक्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी निर्मल सिंह के चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी के ‘दलित सम्मेलन‘ में कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की नीतियों के कारण संविधान खतरे में है।
उन्होंने कहा कि गरीबों के उत्थान के लिए कांग्रेस ‘न्याय‘ योजना लाई है जिसके तहत गरीब परिवारों को प्रति वर्ष न्यूनतम 72000 रुपये आय की गारंटी दी जायेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने पर महिलाओं को संसद से लेकर नौकरियों में 33 फीसदी आरक्षण दिया जायेगा, किसान और श्रमिक वर्ग रिण मुक्त होंगे, हर साल किसानों के लिए बजट लाया जायेगा, स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए बजट दोगुना किया जायेगा तथा रिक्त सरकारी पद भरे जाएंगे।
उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत 150 दिन काम दिया जाएगा।
श्री सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि दलितों पर अत्याचार की घटनाएं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के कार्यकाल में बढ़ी हैं और दलितों के लिए आरक्षण की भी समीक्षा की जा रही है तथा आरक्षण वापस लिया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि इस साल के बजट में दलितों के लिए केवल 5़ 58 फीसदी का प्रावधान किया गया जबकि दलितों की आबादी देश का लगभग 16 फीसदी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि दलितों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की संख्या 294 से घटाकर 256 कर दी गई।


