तिल्दा नेवरा में ग्राम सिर्वे में लगाए पौधे के लिए सुरक्षा का संकल्प
तिल्दा समीप ग्राम सिर्वे मे युवा द्वारा प्रथम चरण का वृक्षारोपण 60 पौधे ट्री गार्ड लगाकर लगाए गये

तिल्दा नेवरा। तिल्दा समीप ग्राम सिर्वे मे युवा द्वारा प्रथम चरण का वृक्षारोपण 60 पौधे ट्री गार्ड लगाकर लगाए गये ।
युवा नेता दीपक वर्मा ने बताया इस मुहिम मे ग्राम सिर्वे के मोर गांव मोर जिम्मेदारी युवा समिति के सदस्यों द्वारा गांव को हरा - भरा सुन्दर बनाने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है । गांव के लोगों मे वृक्षारोपण को लेकर उत्साह है ।
बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक वृक्षारोपण मे अपना सहयोग प्रदान कर रहे है । गांव से बाहर रहने वाले भी पौधो की देखभाल के लिए समय समय पर गांव मे आकर वृक्ष की देखभाल के लिए अपना बहुमूल्य समय दे रहे है ।
युवा समिति वालो ने संकल्प लिया है कि बच्चे की तरह पौधों की देखभाल कर उनको एक विशाल वृक्ष के रूप में तैयार करना है कार्यक्रम मे दीपक वर्मा , कौशल वर्मा , रमेश्वर निषाद ,संतोष यादव , प्रदीप निषाद , सुमेन्द यादव , कौशल निषाद , नरेश पटेल , विधयभूषन धीवर ,बिहारी , दनिराम मोन्टु यादव युवा वर्ग महिला , पुरष एंव बच्चे उपस्थित थे ।


