नाटो बैठक में भाग लेने से पहले टिलरसन तुर्की जायेंगे
अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ब्रुसेल्स में 31 मार्च को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन(नाटो) की एक बैठक में हिस्सा लेने से पहले अगले सप्ताह तुर्की की यात्रा पर जायेंगे
वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ब्रुसेल्स में 31 मार्च को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन(नाटो) की एक बैठक में हिस्सा लेने से पहले अगले सप्ताह तुर्की की यात्रा पर जायेंगे।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। तुर्की की यात्रा के बाद श्री टिलरसन नाटो के विदेश मंत्रियों के बैठक में पहली बार हिस्सा लेने ब्रुसेल्स जायेंगे। नाटो की बैठक पहले 5 से 6 अप्रैल को प्रस्तावित थी लेकिन बाद में श्री टिलरसन के चीन के साथ शिखर सम्मेलन में भाग लेने को तरजीह देने की वजह से इसे पुनर्नर्निधारित किया गया।
उल्लेखनीय है कि अंकारा के साथ अमेरिका की बैठक ऐसे समय हो रही है जब अमेरिका की अगुवायी वाली गठबंधन सेना सीरियाई शहर रक्का में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आइएस) के विरूद्ध निर्णायक जीत की ओर बढ़ रही है। अमेरिका समर्थित सीरियाई डेमोक्रेटिक सेना यूफेरेट्स नदी के दक्षिणी भाग तबका बांध तक पहुंच चुकी है।


