टिलरसन ने रोहिंग्या संकट का जिम्मेदार वहां के सैन्य नेतृत्व को ठहराया
अमेरिका ने म्यांमार के सैन्य नेतृत्व को रोहिंग्या मुसलमानों पर कठोर कार्रवाई के लिए जिम्मेदार ठहराया है
वाशिंगटन। अमेरिका ने म्यांमार के सैन्य नेतृत्व को रोहिंग्या मुसलमानों पर कठोर कार्रवाई के लिए जिम्मेदार ठहराया है। अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कल वाशिंगटन के सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज थिंक टैंक में कहा कि म्यांमार के रखाइन प्रांत में रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ कार्रवाई के लिए वहां की सैन्य नेतृत्व जिम्मेदार है। उन्होंने हालांकि म्यांमार के सैन्य नेताओं के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई करने के बारे में कुछ नहीं कहा है।
श्री टिलरसन ने कहा कि रखाइन इलाके में रोहिंग्या के खिलाफ जिस प्रकार की हिंसा हुई है उसे दुनिया सिर्फ तमाशबीन की तरह नहीं देख सकती है। रखाइन में जो भी हो रहा है उसके लिए वास्तविक रूप से सैन्य नेतृत्व जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि रोहिंग्या की हालात को लेकर अमेरिका चिंतित है।
अमेरिका के 43 सांसदों ने म्यांमार के सैन्य नेताओं के अमेरिका की यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के लिए ट्रम्प प्रशासन से आग्रह किया है। इन सांसदों ने श्री टिलरसन को एक पत्र लिखकर रोहिंग्या के खिलाफ हिंसा के लिये जिम्मेदार लोगों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की भी मांग की है।


