Top
Begin typing your search above and press return to search.

तीन और गांवों के ग्रामीण डटे आंदोलन पर

खरसिया ! डीबी पॉवर रेल लाइन प्रभावित किसान अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं। अब तो प्रभावित किसान सोमवार से धरना स्थल पर ही खाना बनाया और वहीं खाया।

तीन और गांवों के ग्रामीण डटे आंदोलन पर
X

रेललाइन का काम शुरू होने की खबर के बाद धरना स्थल पर ही खाया खाना

खरसिया ! डीबी पॉवर रेल लाइन प्रभावित किसान अपनी मांगों को लेकर अडिग हैं। अब तो प्रभावित किसान सोमवार से धरना स्थल पर ही खाना बनाया और वहीं खाया। दरअसल किसान प्रशासन और कंपनी के बहकावे में अब नहीं आना चाहती है। किसानों ने रेल कॉरिडोर प्रभावितों का हश्र देख चुके हैं किसानों को बोनस के नाम पर जिस तरह से सिर्फ आश्वासन ही मिला, लेकिन बोनस नहीं मिला और न ही अधिग्रहण से अधिक कब्जा की गई भूमि का सीमांकन हो सका है और न ही अतिरिक्त भूमि का मुआवजा मिल सका है।
यही वजह है कि डीबी पॉवर के प्रभावितों का आंदोलन बदस्तुर जारी है। कुनकुनी के ग्रामीणों को खबर मिली कि आज डीबी पॉवर के अधिकारी कर्मचारी पूरे दल बल के साथ गांव पहुंच कर काम शुरू कराने आने वाले हैं। यह खबर सुनते ही भारी संख्या में कुनकुनी धरना स्थल पर ग्रामीण पहुंच गए और धरना स्थल पर ही खाना बनाया खाया और प्रदर्शन में बैठे रहे। हालाकि आज डीबी का कोई अधिकारी तो नहीं पहुंचा लेकिन पुलिस बल जरूर पहुंचे लेकिन वे भी थोड़ी देर के बाद वापस लौट गए। ग्रामीण कुनकुनी सहित फुलबंधिया और आमापाली में भी धरने पर बैठे हुए हैं और ग्रामीण बीना किसी उग्र आंदोलन के शांति पूर्वक अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन अब तक ग्रामीणों की मांग पर सुध लेने के लिए प्रशासन का नुमाईंदा नहीं पहुंचा है। रेल कॉरिडोर की तर्ज पर अब डीबी पॉवर के प्रभावितों का भी आंदालन लगातार करीब माह से जारी है। लेकिन अब तक प्रभावित किसानों की मांग पर कोई फैसला नहीं हो सका है। खास बात यह है कि जन दर्शन में शिकायत के बाद कंपनी के अधिकारियों द्वारा प्रशासन को गुमराह करते हुए कागजों में नौकरी देकर प्रशासन से अपनी पीठ थपथपवा ली लेकिन प्रभावितों को नौकरी नहीं दिया। अब जब डीबी पॉवर की पोल खुल गई है तब प्रशासन भी इस झूठे व फर्जी नौकरी देने के नाम पर कार्रवाई से बच रही है। वहीं दूसरी ओर डीबी पॉवर के प्रभावित गांव बोदोझरिया, खैरपाली, आमापाली, फुलबंधिया, बासनपाली, कुनकुनी के ग्रामीणों का प्रदर्शन
जारी है।
प्रशासन की आंखों पर पट्टी
डीबी पॉवर द्वारा रेल लाइन के प्रभावित किसानों को पुनर्वास योजना के तहत रोजगार देने के नाम पर कागजी आंकड़े देने के बाद फजीहत को देखते हुए। अब कंपनी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में प्रशासन के साथ खड़े होकर रेल लाइन प्रभावितों के लिए आंखों में पट्टी बांधने का काम कि या जा रहा है ताकि प्रशासन को यह दिखाया जा सके कि कंपनी अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन बखुबी कर रही है। लेकिन वास्तविकता के धरातल पर देखा जाए तो रेल लाइन के प्रभावितों को डीबी पॉवर द्वारा लगातार छला जा रहा है। जब तक रेल लाइन प्रभावितों को पुनर्वास योजना के तहत नौकरी व पुनर्वास का लाभ नहीं मिल जाता है। प्रदर्शन जारी रहेगा। शीतल राठिया सरपंच कुनकुनी हमें खबर मिली थी कि कंपनी के अधिकारी पूरे लाव लश्कर के साथ काम शुरू कराने पहुंच रहें जिसे देखते हुए हमने फैसला किया कि धरना स्थल पर ही खाना पीना किया जाए। ताकि काम शुरू करने पहुंचने पर बड़ी संख्या में प्रभावितों की उपस्थिति में विरोध किया जाए। हरी प्रसाद डनसेना ग्रामीण कुनकुनी ग्रामीणों की मांग जायज है युवक कांग्रेस डीबी पॉवर रेल लाइन प्रभावितों की मांगों का समर्थन करता है। पहली बात तो कंपनी द्वारा जिस तरह से कागजों में नौकरी देकर प्रशासन की आंखों में धूल झोंका तो इस पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। तारेन्द्र डनसेना महासचिव युवक कांग्रेस एवं आदि कार्यकर्ता शामिल थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it