चार मजदूरों की मौत पर केंद्र से 10 लाख तक का मिलेगा मुआवजा: तिवारी
वर्षा जल संरक्षण टैंक की सफाई के दौरान चार मजदूरों की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि घटना में मारे गए मजदूर गरीब परिवार के लोग थे

नई दिल्ली। वर्षा जल संरक्षण टैंक की सफाई के दौरान चार मजदूरों की मृत्यु पर संवेदना व्यक्त करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि घटना में मारे गए मजदूर गरीब परिवार के लोग थे।
मृतकों के परिवारों पर आई इस आकस्मिक आपदा से मैं व्यक्तिगत तौर पर आहत हूं क्योंकि जो काम मशीनों से होना चाहिए वह निर्दोष मजदूर जान जोखिम में डाल कर कर रहे हैं यह बड़ी लापरवाही है जिससे कई घरों के चिराग बुझ गए। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार मृतकों को उचित मुआवजा दे।
श्री तिवारी ने कहा कि सेप्टिक टैंक की सफाई का जिम्मा दिल्ली जल बोर्ड ले ताकि भविष्य में ऐसे जानलेवा हादसों से बचा जा सकें।
भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज भारत सरकार के एससीएसटी कमीशन के चेयरमैन सासंद आरएस कथेरिया एवं अखिल भारतीय सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन के साथ छतरपुर एवं घिटोरनी में एक सैप्टिक टैंक की सफाई के दौरान मारे गये चार कर्मचारियों के परिजनों से मुलाकात की और मृतकों के परिजनों से संवेदना मुलाकात के दौरान सफाई आयोग के अध्यक्ष ने घोषणा की है कि चारों मृतकों के परिवारों को केन्द्र सरकार की नीतियों के अनुरूप नकद एवं अन्य मुआवजा दिया जाये।
वहीं केंद्र सरकार से इन मजदूरों के परिजनों को 10 लाख रूपये तक का मुआवजा दिया जा सकता है। यह मुआवजा प्रत्येक मृतक के परिजन को दिया जाएगा।
श्री तिवारी ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से बात करेंगे ताकि टैंकों की सफाई करने वाले कर्मचारियों को दिल्ली जलबोर्ड अनुबंधित करें और उन्हें अन्य स्थायी कर्मचारियों के समान सुविधायें दी जायें। दिल्ली जल बोर्ड सभी सैप्टिक टैंक सफाईकर्मियों को सुरक्षा किट उपलब्ध कराए।


