Top
Begin typing your search above and press return to search.

जल्द ही शहरवासियों के लिये खोला जायेगा तिल्दा पालिका का गार्डन

 शहर का बहुप्रतिक्षित नगर पालिका गार्डन जल्द ही शहरवासियों के लिये खोल दिया जायेगा । लगभग वर्ष भर से गार्डन में युद्धस्तर पर प्रारंभ कार्य समाप्ति की ओर है

जल्द ही शहरवासियों के लिये खोला जायेगा तिल्दा पालिका का गार्डन
X

तिल्दा नेवरा। शहर का बहुप्रतिक्षित नगर पालिका गार्डन जल्द ही शहरवासियों के लिये खोल दिया जायेगा । लगभग वर्ष भर से गार्डन में युद्धस्तर पर प्रारंभ कार्य समाप्ति की ओर है ।

गार्डन में शहरवासियों को प्राकृतिक नजारों के बीच मनोरंजन के सभी साधन उपलब्ध होगें जिनमें इलेक्ट्रॉनिक गेम जोनए चौपाटीए बच्चो के लिए विशेष प्रकार के झूले इलेक्ट्रॉनिक टॉय ट्रेन आदि होंगे।

56 लाख रुपये शासन एवं 20 लाख रुपये के पार्षद निधि से नगर पालिका कार्यालय के पास बन रहे गार्डन का कार्य लगभग पूर्ण होने को है।

लगभग 4 एकड़ में बन रहे इस गार्डन का सपना नगरपालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने एक वर्ष पूर्व देखा था और इस संबंध में उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल से इसकी चर्चा की मंत्री ने भी इसके लिए तत्काल 56 लाख रूपये की स्वीकृति दी तथा पार्षदों ने भी इस गार्डन को भव्य रूप देने के लिए अपनी अपनी निधि दिया।

बताया जा रहा है कि गार्डन का नामकारण छत्तीसगढ़ भाजपा के पितृ पुरुष स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल के नाम पर किया जाएगा। निश्चित रूप से यह गार्डन तिल्दा नेवरा नागरवासियों के लिए एक नायाब तोहफा होगा तथा भविष्य में नगर का एक प्रमुख आकर्षण का केंद्र होगा।

ओपन जीम व फ्री वाईफाई की सुविधा

छत्तीसगढ़ में अपनी तरह का यह एकमात्र गार्डन है जिसमे इलेक्ट्रॉनिक गेम जोन चौपाटी बच्चो के लिए विशेष प्रकार के झूले चौड़े पाथवेए इलेक्ट्रॉनिक टॉय ट्रेन आदि होंगे।

गार्डन के अंदर ही ओपन जिम की सुविधा भी मिलेगी। गार्डन में व्यायाम करने के लिए कई तरह के उपकरण भी लगाए जा रहे हैं । पार्क में ओपन जिम बनने से यहां और ज्यादा लोग आएंगे और इससे पर्यावरण के साथ.साथ लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी ।

गार्डन में आने वालों को अब प्रकृति के आनंद के साथ मुफ्त इंटरनेट वाईफाई सेवा का लुत्फ उठाने का भी मजा मिलेगा। गार्डन को फ्री वाई फाई जोन भी बनाया जाएगा। पार्क में फूड स्टॉल किड्स जोन भी बनाए गए हैं।

यह पार्क लाइटों से जगमग होगा। इनके अलावा गार्डन बेंचए गार्डन हटए झूले भी लगाए गए हैं। इसके अलावा घूमने के लिए पाथ.वे बनाए गए हैं। नंगे पांव चलने वालों के लिए घासयुक्त पाथ.वे भी बनाए हैं। पार्क को साफ. सुथरा रखने के लिए जगह-जगह डस्टबिन लगाए गए हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it