तिल्दा : रथयात्रा नगर में धूमधाम से निकाली गई
भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा नगर में धूमधाम व हर्सोल्लास पूर्वक निकाली गई। नेवरा से श्टेशन चौक तक श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था

तिल्दा। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा नगर में धूमधाम व हर्सोल्लास पूर्वक निकाली गई। नेवरा से श्टेशन चौक तक श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था। वही इस वर्ष पुरानी बस्ती तिल्दा में भी रथयात्रा निकाली गई।
भगवान जगन्नाथ मंदिर नेवरा से आज रथयात्रा निकाली गई। रथ में भगवान जगन्नाथ , सुभद्रा व बलभद्र विराजमान थे।
धुमाल व गाजे बाजे के साथ रथयात्रा नेवरा से सिंधी कैम्प तिल्दा होते स्टेशन चौक पहुँच यहाँ से हाई स्कूल रोड होते हुए पुन: नेवरा पहुँची व पूरे नेवरा भ्रमण किया गया। इस बीच चना मूंग का प्रसाद वितरण किया गया।
भारी भीड़ यहाँ श्रद्धालुओं की देखने को मिली।इसी तरह इस वर्ष पुरानी बस्ती तिल्दा में माँ मावली माता मंदिर चौक से रथयात्रा निकाली गई जो पूरे बस्ती का भ्रमण की।
यहाँ भी गाजे बाजे के साथ रथयात्रा निकली जहाँ भारी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।


