तिल्दा : प्रोफेसर के स्थानीय निवास नहीं करने को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री से शिकायत
नगर के शासकीय सत्यनारायण अग्रवाल महाविद्यालय कोहका में पदस्थ प्रोफेसरों के प्रतिदिन रायपुर से आना जाना

तिल्दा। नगर के शासकीय सत्यनारायण अग्रवाल महाविद्यालय कोहका में पदस्थ प्रोफेसरों के प्रतिदिन रायपुर से आना जाना करने से एक ओर जहां पढ़ाई प्रभावित हो रही है वही कॉलेज के रिजल्ट पर इसका सीधा प्रभाव पड़ रहा है।
पार्षद जितेंद सेन ने कार्यवाही की मांग की है वही युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने विभागीय मंत्री उमेश पटेल को ज्ञापन सौंप कर कड़ी कार्यवाही की बात की है।
शासकीय सत्यनारायण अग्रवाल महाविद्यालय कोहका नेवरा में वहाँ के स्टॉप के बीच गुटबाजी जहाँ हावी है वही पदस्थ सभी स्टॉप 11 बजे के बाद महाविद्यालय पहुँचते है एवं 3 बजे वहाँ से निकल जाते है।
यहाँ प्राचार्य से लेकर अधिकतर प्रोफेसर रायपुर से आना जाना करते है। उक्त शासकीय महाविद्यालय के छात्र छात्राएं पढ़ाई के नाम पर भगवान भरोसे है।
यहाँ पर लगभग 1 करोड़ रुपयों की लागत से बी एस सी कक्षा के लिए भवन बनाया गया है। जो कि कुछ प्रोफेसर के आपसी सामंजस्य से आज तक निर्माण के बाद से ऐसा ही पड़ा हुआ है।
यहाँ बताना लाजमी होगा कि तिल्दा नेवरा खरोरा सिमगा सुहेला, आदि स्थानों में एक मात्र बी एस सी की सुविधा यहाँ उपलब्ध है। शिक्षको की कमी एवं समय पर न आने के कारण यहाँ विद्यार्थियों द्वारा एडमिशन तो लेलिया जाता है किंतु कॉलेज का रिजल्ट अच्छा नही रहता जिससे बच्चों का भविष्य अंधकारमय ही रहा है।
कांग्रेस के पार्षद जितेंद सेन ने कहा कि यहाँ के प्रोफेसर अपनी मर्जी के मालिक है अपने टाइम के हिसाब से कॉलेज आना जाना करते है। । उन्होंने कहा क्लास 2 से ऊपर के अधिकारियों की रहने की सुविधा मुख्यालय में ही सरकार को बनाने पहल करनी चाहिए ताकि इस तरह की स्थिति निर्मित नही हो।
इधर आज युवा कांग्रेस के बलौदाबाजार विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश ठाकुर ने उक्त महाविद्यालय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा ।
मंत्री ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया है। इधर महाविद्यालय के प्राचार्य शैलजा निगम से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया परन्तु उनसे संपर्क नही हो पाया।


