जिलाधीश से सम्मानित हुई टिकेश्वरी
26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर जिलाधीश ओपी चौधरी ने रेडक्रास भवन में शिक्षक पंचायत श्रीमती टिकेश्वरी साहू को उत्कृष्ठ शिक्षक के रूप में सम्मानित किया है

नवापारा। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर जिलाधीश ओपी चौधरी ने रेडक्रास भवन में शिक्षक पंचायत श्रीमती टिकेश्वरी साहू को उत्कृष्ठ शिक्षक के रूप में सम्मानित किया है।
श्रीमती साहू को शाला विकास के प्रति विशेष रूचि लेना, जनसहयोग से शाला में गार्डन, रंगरोगन एवं माता उन्मुखीकरण सहित गंभीर रूप से बीमार बच्चे का निजी खर्च से ईलाज कराने जैसे कार्यों के लिए उत्कृष्ठ शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। श्रीमती साहू नगरीय निकाय शिक्षक संघ के महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष भी हैं।
उनके सम्मानित होने पर अभनपुर ब्लाक सहित जिले के शिक्षक पंचायत संवर्ग में हर्ष व्याप्त है। संघ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला सहित सुखनंदन साहू, आयुष पिल्ले, हरीश दीवान, बुध्देश्वर बघेल, विक्रम ध्रुव, रविन्द्र सांगसुल्तान, डॅा. सीएल साहू, कन्हैया कंसारी, अतुल शर्मा, योगेश ठाकुर, शिव साहू, छम्मन पाल, भुवन अवसरिया, विजय गिलहरे, अशोक साहू सहित अनेकों ने बधाई दी है।


