दलितों की फसल काटकर ले गए दबंग
टीकमगढ़ ! थाना बल्देवगढ़ अंतर्गत ग्राम कैलपुरा निवासी दलित समाज के किसानों ने पुलिस अधीक्षक सहित दलित कल्याण थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए

जातिसूचक शब्दों से किया अपमानित, जान से मारने की दी धमकी
टीकमगढ़ ! थाना बल्देवगढ़ अंतर्गत ग्राम कैलपुरा निवासी दलित समाज के किसानों ने पुलिस अधीक्षक सहित दलित कल्याण थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि गांव में निवासरत ढीमर समाज के लोगों ने उनके खेतों में खड़ी फसल काट ली है और मना करने पर जाति सूचक गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
दलित समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में उल्लेख किया है कि ग्राम कैलपुरा स्थित ग्वाल सागर तालाब के उखरा-डूबा भूमि पर फसल बोने हेतु उन्हें शासन द्वारा पट्टा प्रदान किया गया था। पट्टा होने के कारण उन्होने उक्त भूमि पर फसल बाई तथा समय-समय पर खाद बीज का छिडक़ाव कर फसल की रखवाली करते रहे। फसल के पक जाने पर अनावेदक भगना पुत्र भन्ना ढीमर, दलपा पुत्र खुमना ढीमर, जस्सू पुत्र बूठा ढीमर, चुखला पुत्र हरदास ढीमर, चेनू पुत्र अमना ढीमर, पूरन पुत्र कलुआ ढीमर पर एक राय होकर फसल काट लेने का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा फसल काटने से मना करने पर आरोपियों द्वारा दलित समाज के लोगों को जातिसूचन शब्दों से अपमानित कर जाने से मारने की धमकी संबंधी बात भी ज्ञापन में कहते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में छोटे लाल बसोर, धीरा बसोर, मुलुवा, रमला, जुगल, सटईयां, सरुपा, नन्नी, हज्जू, छिदामी, चिन्नू, जसरथ, किशोरी, घंसू, चिन्ता, सुक्का, श्याम सहित अनेक सजातीय बंधु उपस्थित रहे।


