भाजपा नेता ने शासकीय कार्य में डाली बाधा जेसीबी का तोड़ा कांच, सीएमओ को जान से मारने की धमकी
टीकमगढ़ ! नगर परिषद खरगापुर अंतर्गत कुड़ीला मार्ग पर स्थित खसरा नंबर 945 की जमीन पर पक्के मकान व दुकान आदि का निर्माण कर किए गए

टीकमगढ़ ! नगर परिषद खरगापुर अंतर्गत कुड़ीला मार्ग पर स्थित खसरा नंबर 945 की जमीन पर पक्के मकान व दुकान आदि का निर्माण कर किए गए अतिक्रमण को हटाने पहुंचे प्रशासनिक अमले को भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व संसदीय सचिव व बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रह चुके सुरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बेबी राजा के कोप का शिकार होना पड़ा। अनुविभागीय दंडाधिकारी कु.स्वाति जैन द्वारा 8 मार्च को दिए गए आदेश पर गुरुवार 9 मार्च की सुबह 8:30 बजे नगर परिषद सीएमओ दिलीप पाठक, नायब तहसीलदार, पटवारी सहित खरगापुर थाने का पुलिस बल नगर परिषद के अमले के साथ जेसीबी मशीन लेकर कुड़ीला रोड पर किए अतिक्रमण को हटाने पहुंचा।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान करीब 8:50 बजे भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र प्रताप सिंह बेबी राजा अपने दो साथियों किला मोहल्ला निवासी जमाल पुत्र जुम्मन खां तथा वार्ड नंबर 8 के निवासी रानू पुत्र मुन्नू तोमर के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होने अतिक्रमण हटा रही जेसीबी मशीन पर पत्थर मारकर उसका कांच तोड़ दिया। इसके बाद उन्होने वहां उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। भाजपा नेता के उग्र तेवरों को देखकर प्रशासनिक अधिकारी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अधूरी छोडक़र जाने के लिए बाध्य हो गए। भाजपा के दबंग नेता द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालने तथा गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के बारे में खरगापुर नगर परिषद सीएमओ दिलीप पाठक ने अनुविभागीय दंडाधिकारी कु.स्वाति जैन को अवगत कराया तो उन्होंने इस मामले में थाना खरगापुर के निरीक्षक को दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने हेतु निर्देशित किया लेकिन खबर लिखे जाने तक भाजपा के कद्दवार नेता सुरेंद्र प्रताप सिंह बेबी राजा व उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकी है। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास व एसडीएम बल्देवगढ़ से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन नहीं उठाया।
अनुविभागीय दंडाधिकारी ने बनाया था दल : कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी बल्देवगढ़ द्वारा पत्र क्रमांक 863/स्टेनो/एसडीएम/ बल्देवगढ़/17 के माध्यम से दिनांक 8 मार्च को आदेश जारी किया गया था कि नगर खरगापुर में कुड़ीला रोड पर स्थित भूमि खसरा नंबर 945 पर से अतिक्रमणकारियों को स्वत: अतिक्रमण हटाने हेतु अंतिम नोटिस की समयावधि 8 मार्च को शाम 5 बजे समाप्त हो रही है। उक्त अतिक्रमण को हटाए जाने के दौरान नगर में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी बल्देवगढ़ कु. स्वाति जैन ने तहसीलदार खरगापुर, थाना प्रभारी बल्देवगढ़, थाना प्रभारी खरगापुर, नायब तहसीलदार कुड़ीला, सुनील वर्मा नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक खरगापुर/ कुड़ीला, पटवारी हल्का खरगापुर/कुड़ीला आदि अधिकारियों का दल गठित कर 9 मार्च 2017 की सुबह 8 बजे से नगर परिषद का सहयोग करने हेतु आदेशित किया था।
24 एकड़ जमीन पर कब्जा कर किया निर्माण
अतिक्रमणकारियों द्वारा नगर परिषद की करीब 24 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कर लिया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भाजपा नेता सुरेंद्र प्रताप सिंह बेबी राजा द्वारा राजनैतिक हित साधने के लिए इस जमीन पर अतिक्रमण कराया गया और अब प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में अवरोध उत्पन्न कर रहे हैं। गौरतलब है कि, नगर परिषद खरगापुर और तहसीलदार द्वारा बीते पांच वर्ष पूर्व 2012 में तत्कालीन एसडीएम राजकुमार खत्री के कार्यकाल के दौरान अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अमली जामा पहनाने का प्रयास किया गया था लेकिन राजनैतिक रसूख के बल पर उस समय यह कार्यवाही रोक दी गई थी। सूत्रों का कहना है कि वर्ष 2012 में राजस्व विभाग द्वारा 82, नगर परिषद द्वारा 52 तथा तहसीलदार द्वारा 36 अतिक्रमणकारियों का नोटिस थमाए गए थे। इसके पश्चात दूसरे चरण में 36 नोटिस जारी किए गए थे।
इनका कहना है
मेरे संज्ञान में अभी-अभी यह बात आई है। इस मामले में जो भी विधिसंगत कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।
निमिष अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक
अगर किसी गरीब व्यक्ति द्वारा इस प्रकार का कार्य किया जाता तो पुलिस एफआईआर दर्ज करने में समय नहीं लगाती। शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले की पहुंच ऊपर तक होने के कारण पुलिस एसडीएम के लिखित आदेश के बाद भी केस दर्ज करने के बच रही है।
राहुल सिंह, भाजपा
विधानसभा प्रभारी खरगापुर
अनुविभागीय दंडाधिकारी के आदेश क्रमांक 863 के परिपालन में गठित किए प्रशासकीय दल के साथ गुरुवार 9 मार्च की सुबह 8:30 बजे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरु कर दी गई थी। कार्रवाई के दौरान करीब 8:50 बजे भाजपा नेता सुरेंद्र प्रताप सिंह बेबी राजा ने गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए अतिक्रमण हटा रही जेसीबी मशीन का कांच पत्थर मारकर तोड़ दिया। भाजपा नेता की दबंगई के कारण अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही रोककर अनुविभागीय दंडाधिकारी को मामले की जानकारी दी गई। अनुविभागीय दंडाधिकारी के निर्देशानुसार थाना खरगापुर में एफआईआर दर्ज कराने का प्रयास किया गया लेकिन थाना निरीक्षक द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
दिलीप पाठक, सीएमओ, नगर परिषद खरगापुर
नगर परिषद के सीएमओ द्वारा भाजपा नेता सुरेंद्र प्रताप सिंह बेबी राजा के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में शिकायती आवेदन दिया गया है। इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लिया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए मार्गदर्शन अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राजेंद्र सिंह ठाकुर,
थाना निरीक्षक खरगापुर


