टीकमगढ़: जिला अस्पताल के सभी 34 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह के प्रभार वाले जिले टीकमगढ़ में आज सुबह जिला अस्पताल के सभी 34 चिकित्सकों के एक साथ इस्तीफा दे देने के चलते स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई हैं
टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह के प्रभार वाले जिले टीकमगढ़ में आज सुबह जिला अस्पताल के सभी 34 चिकित्सकों के एक साथ इस्तीफा दे देने के चलते स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ वर्षा राय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अस्पताल के सभी 34 चिकित्सकों के इस्तीफे प्राप्त हुए हैं।
कलेक्टर प्रियंका दास के साथ बैठक कर उचित कार्रवाई की जा रही है।
सभी चिकित्सकों ने आज सुबह सीएमएचओ की मौजूदगी में सिविल सर्जन को अपने इस्तीफे सौंपे। इसके चलते अस्पताल में दूर-दराज से आने वाले मरीज सुबह से इलाज के लिए भटक रहे हैं।
तीन सौ बिस्तर वाले इस अस्पताल में रोज करीब डेढ हजार मरीज उपचार के लिए आते हैं। बताया जा रहा है कि कई मरीज सुबह से डायलिसिस के लिए यहां-वहां भटक रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक 16 अगस्त को कुछ असामाजिक तत्वों ने अस्पताल परिसर में घुस कर दो डॉक्टरों के साथ मारपीट, गाली-गलौच अौर दुर्व्यवहार किया, जिसके संबंध में उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने के साथ कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण आज उन्होंने ये कदम उठाया।
पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता यादवेंद्र सिंह और राजा पटेरिया ने पूरे मामले पर कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री रुस्तम सिंह को डॉक्टरों ने अपने साथ हुए घटनाक्रम के बारे में सूचना दे दी थी। उसके बावजूद भी उन्होंने चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए कोई कार्रवाई नहीं की।


