Top
Begin typing your search above and press return to search.

दौड़ लगाते नजर आए टाइगर श्रॉफ, बोले - 'मैं अब भी उतनी ही स्पीड में हूं, जितनी कोई कार'

अभिनेता टाइगर श्रॉफ की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के उन स्टार्स में की जाती है जो बिल्कुल चुस्त-दुरुस्त हैं

दौड़ लगाते नजर आए टाइगर श्रॉफ, बोले - मैं अब भी उतनी ही स्पीड में हूं, जितनी कोई कार
X

मुंबई। अभिनेता टाइगर श्रॉफ की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के उन स्टार्स में की जाती है जो बिल्कुल चुस्त-दुरुस्त हैं। फिटनेस के लिए जाने जाने वाले टाइगर ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह तेज दौड़ लगाते नजर आए। टाइगर ने बताया कि उन्होंने लंबे समय से अपनी पूरी रफ्तार का टेस्ट नहीं लिया था और वह जानना चाहते थे कि क्या वह अब भी पहले जितने तेज हैं।

'बागी' फेम अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ट्रैक पर दौड़ते नजर आए। टाइगर ने केवल शॉर्ट्स पहनकर अपनी रफ्तार का प्रदर्शन किया। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "लंबे समय से अपनी पूरी रफ्तार नहीं आजमाई... मैं अब भी उतना ही तेज हूं जितना पहले था। मैं सड़क पर चलती किसी भी कार जितना तेज हूं।"

उन्होंने वीडियो के बैकग्राउंड में बेनी बेनासी के गाने "ब्यूटीफुल पीपल" को भी एड किया।

इससे पहले टाइगर श्रॉफ ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह 80 किग्रा मसल्स के साथ हवा में छलांग लगाते नजरआए!

वह वर्कआउट करते हुए अक्सर अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह वर्कआउट के साथ-साथ ऊंची छलांग लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने मजाकिया अंदाज में कैप्शन में लिखा, "काश 80 किलोग्राम से ज्यादा मसल्स वाले शरीर को ऐसे हिलाना आसान होता।"

टाइगर ने वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक ट्रैक में अपनी पहली फिल्म 'हीरोपंती' के गाने 'रात भर' का इस्तेमाल किया।

टाइगर श्रॉफ ने साल 2014 में फिल्म 'हीरोपंती' से करियर की शुरुआत की थी। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनन नजर आई थीं, दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया। इसके बाद वह 'बागी' में नजर आए, जिसमें उन्होंने अपने स्टंट और फाइट सीक्वेंस से लोगों को अपना दीवाना बना दिया। उन्होंने 'ए फ्लाइंग जट्ट', 'मुन्ना माइकल', 'हीरोपंती 2', 'वॉर', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'गणपत', 'बागी-2', 'बागी 3' और 'सिंघम अगेन' जैसी फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में स्टारडम हासिल किया।

वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही 'बागी 4' में दिखाई देंगे। यह 'बागी' फ्रैंचाइज की चौथी फिल्म है। हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया, जिसमें वह गंभीर लुक में नजर आए। इस पोस्टर को टाइगर श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है और कैप्शन में लिखा, "जिस फ्रेंचाइजी ने मुझे एक पहचान दी और मुझे खुद को एक एक्शन हीरो के रूप में साबित करने का मौका दिया, अब वही फ्रेंचाइजी मेरी पहचान बदल रही है। इस बार वह निश्चित रूप से पहले जैसा नहीं है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि आप लोग उसे उसी तरह स्वीकार करेंगे और प्यार देंगे जैसे आपने आठ साल पहले दिया था।"

फिल्म में टाइगर के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू समेत कई एक्टर्स लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है, वहीं नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म का निर्माण किया है।

फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it