Begin typing your search above and press return to search.
श्रद्धा कपूर के दीवाने हैं टाइगर श्रॉफ
बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ का कहना है कि वह सिंगल हैं और हमेशा से एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के फैन रहे हैं।

मुंबई: बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ का कहना है कि वह सिंगल हैं और हमेशा से एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के फैन रहे हैं। 'कॉफी विद करण' सीजन 7 के नौवें एपिसोड में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन नजर आएंगे। इस दौरान एक्टर अपने रिलेशनशिप स्टेटस का खुलासा करते हैं।
टाइगर कहते है, "मैं सिंगल हूं। कम से कम मुझे तो यही लगता है और मैं इस समय चारों ओर देख रहा हूं।"
एक्टर आगे कहते है, "मैं हमेशा श्रद्धा कपूर का फैन रहा हूं। मुझे लगता है कि वह ग्रेट हैं!"
एक्िंटग फ्रंट की बात करें तो टाइगर ने 2014 में 'हीरोपंती' से अपने करियर की शुरूआत की थी। वह जल्द ही विकास बहल द्वारा निर्देशित एक एक्शन थ्रिलर फिल्म 'गणपथ' में दिखाई देंगे। इसमें कृति सेनन और अमिताभ बच्चन नजर आएंगे।
'कॉफी विद करण' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होता है।
Next Story


