टाइगर श्राफ हर तरह के किरदार का लुत्फ उठाना चाहते हैं
बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्राफ के पुत्र टाइगर श्राफ हर तरह के किरदार का लुत्फ उठाना चाहते हैं। टाइगर श्रॉफ ने वर्ष 2014 में प्रदर्शित फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में इंट्री ली थी।

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्राफ के पुत्र टाइगर श्राफ हर तरह के किरदार का लुत्फ उठाना चाहते हैं। टाइगर श्रॉफ ने वर्ष 2014 में प्रदर्शित फिल्म हीरोपंती से बॉलीवुड में इंट्री ली थी।
फिल्म में अपने अनूठे एक्शन और डांस स्टाइल की वजह से टाइगर को काफी प्रशंसा मिली थी। टाइगर खुद को किसी खास इमेज में नहीं रखना चाहते हैं। वह हर तरह के किरदार का लुत्फ उठाना चाहते हैं।
टागइर श्रॉफ ने बताया कि, “मैं अपने प्रयास को सराहे जाने के लिए भाग्यशाली महसूस करता हूं लेकिन मैं निश्चित रूप से (एक्शन और डांस तक) सीमित नहीं हूं।
मुन्ना माइकल में भी मेरा किरदार अतीत में मेरे द्वारा निभाई भूमिकाओं से अलग था। यह एक बहुत ही चुनौतीपूर्ण भूमिका थी। विशेष रूप से डांस स्टेप्स काफी तेज और कठिन थे लेकिन मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की।
”टाइगर ने कहा , “मैं वास्तव में ऐसे किसी भी किरदार के लिए तैयार हूं जहां मुझे पता है कि मैं मुझे मिली भूमिका के साथ न्याय कर सकता हूं। फिल्म निर्माता मुझे 'बागी 2' के साथ एक नए तरीके के साथ दोबारा लॉन्च करना चाहते थे। यह एक सुनियोजित प्रयास था और हमने इस लुक को लंबे समय तक छुपाकर रखा।”


