बाघ के खाल की तस्करी एक और आरोपी गिरफ्तार, 9 लोगों पर कस चुका शिकंजा
बाघ की खाल तस्करी मामले में एक और आरोपी की गिरफ्तारी हुई है पुलिस के मुताबिक आरोपी दो दिनों से फरार था रायपुर साइबर सेल की मदद से आरोपी रामेश्वर सोनवानी को गिरफ्तार किया गया है

रायपुर। बाघ की खाल तस्करी मामले में एक और आरोपी की गिरफ्तारी हुई है पुलिस के मुताबिक आरोपी दो दिनों से फरार था रायपुर साइबर सेल की मदद से आरोपी रामेश्वर सोनवानी को गिरफ्तार किया गया है अभी भी दो आरोपी फरार हैं । जगदलपुर में वन विभाग और बस्तर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर वन्य जीव तस्करों पर कार्रवाई की है पुलिस ने एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था इस मामले में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है पकड़े गए आरोपियों से बाघ की एक खाल बरामद हुई है
साइबर सेल की मदद से आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसारए तस्करी में शामिल दो आरोपी अब भी फरार हैं फरार आरोपियों के मामले में बस्तर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उप महानिरीक्षक और रायपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव से जानकारी साझा कर फरार आरोपियों की पतासाजी व गिरफ्तारी के लिए सहयोग लिया गया जिस पर सायबर सेल रायपुर की टीम को फरार आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देश दिए थे
रायपुर साइबर सेल की टीम ने की मदद
रायपुर साइबर सेल की टीम को जानकारी मिली कि तस्करी में शामिल आरोपी रायपुर की ओर आ रहा है इस सूचना के बाद साइबर सेल की टीम सतर्क हो गई और अभनपुर के पास आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया आरोपी रामेश्वर सोनवानी न्यू हाउसिंग बोर्ड जगदलपुर का निवासी है
दो फरार आरोपियों की तलाश जारी
बता दें कि आरोपी रामेश्वर सोनवानी जगदलपुर के रानसरगी पाल तोकापाल शासकीय विद्यालय में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है आरोपी को वन विभाग और बस्तर पुलिस की संयुक्त टीम को सौंप दिया गया है अब तक बाघ की खाल मामले में 9 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है इस तस्करी में 11 आरोपी शामिल थे दो आरोपी अब भी फरार है पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश कर रही है।


