टिक टॉक स्टार बना मोबाइल लुटेरों का सरगना
बीटा दो कोतवाली पुलिस ने बुधवार को एक ऐसे गिरोह पकड़ा है। जिसका सरगना साऊदी अरब में रहकर ग्रेनो में गिरोह के सदस्यों से राह चलते लोगों से मोबाइल की लूट करवाता

ग्रेटर नोएडा। बीटा दो कोतवाली पुलिस ने बुधवार को एक ऐसे गिरोह पकड़ा है। जिसका सरगना साऊदी अरब में रहकर ग्रेनो में गिरोह के सदस्यों से राह चलते लोगों से मोबाइल की लूट करवाता था। बीते कुछ माह से गैंगलीडर साऊदी से काम की छुट्टी लेकर आया था। पुलिस ने गैंगलीडर समेत चार लोगों को गिरतार कर बीटा-दो थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल लूट की कई घटनाओं का खुलासा करने का दावा किया है।
इनके पास से पुलिस ने लूट के पांच मोबाइल तथा एक बाइक बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक देहात रणविजय सिंह ने बताया कि बुधवार को बीटा-दो थाना पुलिस अल्फा-दो के गेट नम्बर सात पर वाहन जांच कर रही थी। इस दौरान एक बाइक पर सवार चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया। पूछताछ के दौरान पुलिस ने इनके पास से अलग-अलग कंपनियों के पांच मोबाइल बरामद किया जब पुलिस ने बादमाशों से मोबाइल के बारे में पूछा तो पता चला कि ये मोबाइल लूट के है। एसपी देहात ने बताया कि बादमाशों की पहचान बुलंदशहर के थाना कोतवाली क्षेत्र इस्लामाबाद निवासी आसिफ, फैजान, शाहरूख तथा बिहार के मुंगेर जिलें के मुकेश के रूप में हुई है। पूछताछ करने पर पता चला कि चारों बदमाश बिसरख, साइट-पांच, बीटा-टू, सूरजपुर तथा नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सूनसान इलाकों में अंधेरा होते ही राहगीरों से मोबाइल लूटने का काम करते हैं। वह पिछले एक साल से इस क्षेत्र में सक्रिय है और गैंग बनाकर काम करते हैं। इनके पास से पुलिस ने विभिन्न कंपनियों के पांच मोबाइल फोन, 3250 रुपये और लूट में प्रयोग होने वाली बाइक को बरामद किया है।
टिकटॉक पर हैं 40 हजार से अधिक फालोअर पुलिस के हत्थे चढ़ा मोबाइल लूटने वाले गिरोह का लीडर साऊदी अरब में बैठकर टिकटॉक वीडियो बनाता था। टिकटाक पर गैंगलीडर ने सौ से अधिक वीडियो बनाकर अपलोड किया हुआ है। इतना ही नही गैंगलीडर का टिकटाक पर 40 हजार से अधिक फालोअर भी है। जब पुलिस ने इसके वीडियो को देखा तो वह दंग रह गई।


