लडकियों को धमकाने वाला टीआई लाइन हाजिर
सागर ! मध्यप्रदेश के सागर के कटरा क्षेत्र में एक दुकान पर कब्जे को लेकर मकान मालिक और किराएदार में चल रहे विवाद के बीच पहुंचकर लडकियों को धमकाने

सागर ! मध्यप्रदेश के सागर के कटरा क्षेत्र में एक दुकान पर कब्जे को लेकर मकान मालिक और किराएदार में चल रहे विवाद के बीच पहुंचकर लडकियों को धमकाने वाले कोतवाली थाना प्रभारी नवल आर्य को आज लाइन हाजिर कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार स्थानीय कटरा मस्जिद के नजदीक स्थित एक मकान में राजेश गोदरे और रजनीश समैया के बीच विवाद चल रहा है। गोदरे के मकान के निचले हिस्से को लेकर दोनों के बीच तनातनी हुई थी। हाल ही में समैया द्वारा शटर तोडी गई थी और उसी दौरान गोदरे की दो पुत्रियां वहां पहुंची। मौके पर ही थाना प्रभारी नवल आर्य भी पहुंचे थे, जिन्होंने गोदरे की पुत्रियों को उठवा लेने की धमकी दी थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर कल वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद आज गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर को तत्काल इस पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। शाम को पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी आर्य को लाइन हाजिर कर दिया।


