Begin typing your search above and press return to search.
शिवपुरी में पत्रकार से कथित विवाद के बाद टीआई लाइन अटैच
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक पत्रकार के साथ कथित तौर पर विवाद और मारपीट के बाद पुलिस अधीक्षक ने एक थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक पत्रकार के साथ कथित तौर पर विवाद और मारपीट के बाद पुलिस अधीक्षक ने एक थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया।
भौंती थाना प्रभारी दिलीप पांडे को एक पत्रकार के साथ हुए विवाद और कथित तौर पर टीआई द्वारा पत्रकार के साथ मारपीट के आरोप के मामले में पुलिस शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल ने कल शाम लाइन अटैच कर दिया।
पत्रकार का आरोप है कि सोशल मीडिया पर कल भौंती क्षेत्र में एक आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई थी। इसे लेकर कई पत्रकार थाना प्रभारी के पास आरोपी के खिलाफ कार्रवाई संबंधित जानकारी लेने गए थे। आरोप है कि थाना प्रभारी ने पत्रकार के साथ मारपीट कर दी।
स्थानीय पत्रकारों ने संबंधित टीआई के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की थी।
Next Story


