रुपए को विदेशी करेंसी में बदलने वाले ठग गिरफ्तार
इन लोगों ने 15 हजार डॉलर देने के एवज में ठगे थे 4 लाख 50 हजार

नोएडा। रुपए को डॉलर या अन्य करेंसी में बदलने का लालच देकर ठगी करने वाले दो ठगों को सेक्टर-142 थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने विदेशी करेंसी 1 नोट अमेरिकन करेंसी कुल 20 डालर, 5 नोट सउदी अरब करेंसी कुल 250 रियाल, 2 मोबाइल फोन व 41 हजार 500 भारतीय रुपए बरामद किए है। ये लोग नोएडा एनसीआर में कई लोगों के साथ ठगी कर चुके है।
पुलिस ने बताया कि ये लोग सीधे साधे लोगों को डालर, रियाल व अन्य विदेशी करेंसी दिखाते और रुपए को बदलने का लालच देते थे। लोगों को दिखाने के लिये डालर व रियाल आदि बाहर रखते है व साबुन की टिक्की के चारों तरफ अखबार के कागज लगाकर एक रुमाल में कसकर बांधकर रुपये लेकर फरार हो जाते है।
पकड़े गए ठगों की पहचान मिजानुर शेख निवासी व मुर्शलीम मंडल निवासी पूर्वी दिल्ली हुई है। इन दोनों के एडवंट टावर के पास से गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों ने 13 नंवबर को एक व्यक्ति से 15000 डालर देने के एवज में 4 लाख 50,000 रुपये की ठगी की थी। इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए दोनों ठगों को गिरफ्तार किया। पुलिस दोनों का आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।


