ठगों ने प्रबंधक के क्रेडिट कार्ड से निकाले 40 हजार
इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के ज्ञानखंड-एक में साइबर ठगों द्वारा क्रेडिट कार्ड से हजारों की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है

गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के ज्ञानखंड-एक में साइबर ठगों द्वारा क्रेडिट कार्ड से हजारों की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। ठगों ने एक प्रोडक्ट मैनेजर के क्रेडिट कार्ड से 40 हजार रुपए पेटीएम वॉलेट में और एयरटेल मनी वॉलेट में डाल लिए। पीड़ित के मोबाइल पर मैसेज आने के बाद उसे ठगी का पता चला। उन्होंने इंदिरापुरम थाने में मामले की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
इंदिरापुरम के ज्ञानखंड एक में धर्मेंद्र कुमार परिवार के साथ रहते हैं। वह नोएडा सेक्टर-चार स्थित एक आईटी कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजर हैं। उनके पास एक निजी बैंक का क्रेडिट कार्ड है। उन्होंने बताया कि बीती 11 जनवरी की सुबह उनके मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड से दो बार में 40 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया।
मैसेज देखते ही उन्होंने तुरंत बैंक के ग्राहक सेवा अधिकारी को फोन किया और घटना के बारे में बताया। बैंक अधिकारियों से उन्हें पता चला कि उनके क्रेडिट कार्ड से 20 हजार रुपए पेटीएम वॉलेट और 20 हजार रुपए एयरटेल मनी वॉलेट में गए हैं। उन्होंने इंदिरापुरम थाने में मामले की शिकायत की है। पुलिस ने अभी तक एफआईआर नहीं दर्ज की है। एसएचओ इंदिरापुरम सुशील कुमार दुबे का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी।


