बदमाशों ने फ्लैट का चोरों ने तोड़ा ताला
इंदिरापुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत कनावनी गांव की रॉयल सोसायटी में रात चोरों ने एक फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया जब सुबह पड़ोसियों ने फ्लैट का ताला टूटा हुआ देखा तो फोन कर पीड़ित को

गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र अंतर्गत कनावनी गांव की रॉयल सोसायटी में रात चोरों ने एक फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया जब सुबह पड़ोसियों ने फ्लैट का ताला टूटा हुआ देखा तो फोन कर पीड़ित को चोरी की सूचना दी। पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है।
जानकारी के अनुसार, रॉयल सोसायटी में रतन दास परिवार के साथ रहते हैं। रतन दास के अनुसार, रविवार को वह घर पर ताला लगाकर परिवार के साथ बाहर गए थे। सुबह पड़ोस में रहने वाले गोपाल ने घर का ताला टूटा देख चोरी की जानकारी दी। इसके बाद वह घर पहुंचे। कमरे की अलमारी में रखे 20 हजार रुपए, करीब एक लाख के गहने और एलईडी टीवी सहित अन्य सामान गायब था।
वहीं, रतन दास ने हाल ही पंजाब नैशनल बैंक में खाता खुलवाया था। बैंक से उन्हें डेबिट कार्ड मिला था। उन्होंने डेबिट कार्ड और उसके साथ पिन कोड को लिफाफे में रखा था। बदमाश उसे भी अपने साथ ले गए। जांच में पता चला कि बदमाशों ने उनके डेबिट कार्ड से नोएडा सेक्टर-16 के एक एटीएम बूथ से पांच हजार रुपए निकाले हैं। पुलिस एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।


