जहरखुरानी बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
गाजियाबाद जीआरपी पुलिस ने मंगलवार को एक जहरखुरानी के गिरोह के लोगो का भंड़ाफोड़ कर उनको पकड़ने में बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है

गाजियाबाद। गाजियाबाद जीआरपी पुलिस ने एक जहरखुरानी के गिरोह के लोगो का भंड़ाफोड़ कर उनको पकड़ने में बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है।
जिसमें जीआरपी गाजियाबाद प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह के कुशल नेतृव में उनकी टीम में शामिल एसआई मुकेश कुमार व एसआई घनश्याम सिंह हमराही कर्मचारियों द्वारा रेलवे स्टेशन गाजियाबाद से जहरखुरानी के 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी का माल किया बरामद
पकड़े गए जहरखुरानी के आरोपियों से पुलिस ने इनके कब्जे से 17 अदद एंड्रॉइड मोबाइल, एक चेन सोने की एक अदद पेंडल सोने का व एक झुमका सोने का तथा 6000 हजार रुपए नकद तथा 550 नशीली गोलियां नाइट्रावेट 10 बरामद हुए है।
पकड़े गए जहरखुरानी के बदमाश यात्रा के दौरान यात्रियों से दोस्ती करके कोल्ड्रिंक अथवा चाय में नशीली गोलियां मिलाकर यात्रियों को धोखे से पिला देते थे, एवं यात्रियों के बेहोश होने पर उनका कीमती सामान मोबाइल नकदी रुपए आदि चोरी कर लेते थे एवं अगले स्टेशन पर रेलगाड़ी से उतर जाते थे।
रेलगाड़ियों में रिजर्वेशन कर चोरी की घटनाओं को देते थे अंजाम
पकड़े गए जहरखुरानी के आरोपी ताहिर पुत्र धोला मिया शहजाद पुत्र मुस्तफा, मो. अल्फाज पुत्र कमरुद्दीन, तैय्यब पुत्र धोला मिया, मुस्तफ़ा पुत्र कमरुद्दीन, सुशील गिरी पुत्र बिशम्बर गिरी पहले भी चोरी लूट के मामले मे भिन्न-भिन्न थानों से जेल जा चुका है।
अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो निरन्तर रेलगाड़ियों में यात्रियों को नशीली गोलियां खिलाकर उनके समान लूटने एवं चोरी की घटनाएं कर रहे थे, अभियुक्तगण का अंतरराज्यीय गिरोह है, जो रेलगाड़ियों में रिजर्वेशन कराकर घटनाओं को अंजाम देते थे।
अभियुक्तों की अंतरराज्यीय घटनाओं के बारे अन्य राज्यों से जानकारी की जा रही हैं, पुलिस टीम को पच्चीस हजार रुपए का इनाम देकर किया पुरस्कृत अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे मुरादाबाद महोदय द्वारा 25000 हजार रुपए का नकद इनाम से पुरुस्कृत किया गया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी से जहरखुरानी एवं चोरी की घटनाओं में निश्चित रूप से ही कमी आएगी।


