सांसद बनाने का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरफ्तार
राज्यसभा सांसद, द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती मे चयन कराने का झांसा देकर एक करोड रुपये की ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर सम्भाग में करौली की हिण्डौन सिटी पुलिस ने राज्यसभा सांसद , राजस्थान लोक सेवा आयोग का चैयरमैन बनवाने एवं द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती मे चयन कराने का झांसा देकर एक करोड रुपये की ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
करौली के पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के बताया कि पकड़ा गया शातिर मालाखेडा जिला अलवर निवासी संजय सिंह नरुका (32) है। उन्होंने बताया कि कटरा बाजार हिण्डौन सिटी निवासी हुकमसिंह कश्यप ने 23 अगस्त को थाना हिण्डौनसिटी में राज्यसभा सांसद बनवाने बाबत करीब 40 लाख रूपए ,रामविनोद राजपूत निवासी सैंपउ जिला धौलपुर से राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष बनवाने एवं उसके भाई को द्वितीय श्रेणी शिक्षक में भर्ती करवाने के सम्बन्ध में 6। लाख रूपये हड़प लिये जाने का एक मामला आरोपी संजय सिंह के खिलाफ दर्ज कराया था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को अलवर के अरावली विहार में उसके घर से गिरफ्तार किया गया।


