सेल्स फोर्स के माध्यम से छात्रों ने जाना रोजगार पाने का प्लेटफार्म
इंडियन सेल्स फोर्स कम्यूनिटी सम्मेलन का सफल आयोजन जीएल. बजाज में संपन्न हुआ, जिसमें 40 अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं ने करीब दो हजार डेवलपर, सेल्सफोर्स यूजर, स्टूडेन्टस तथा अपने अन्य प्रतिभागियों को संबोधित
ग्रेटर नोएडा। इंडियन सेल्स फोर्स कम्यूनिटी सम्मेलन का सफल आयोजन जीएल. बजाज में संपन्न हुआ, जिसमें 40 अंतरराष्ट्रीय वक्ताओं ने करीब दो हजार डेवलपर, सेल्सफोर्स यूजर, स्टूडेन्टस तथा अपने अन्य प्रतिभागियों को संबोधित किया। संस्थान के निदेशक डॉ. राजीव अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलन के बाद उपस्थित जन समूह का स्वागत किया उन्होंने अपने स्वागत भाषण में बोलते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि आज दुनिया की सबसे बडी सेल्सफोर्स कान्फे्रन्स का आयोजन जीएल. बजाज संस्थान परिसर में हो रहा है।
उन्होंने कहा कि जीएल. बजाज संस्थान में हो रहा यह सम्मेलन ना सिर्फ सेल्सफोर्स डेवलोपर्स लिंक अपितु पार्टनर्स, कस्टमर्स, एडमिनस और छात्रों के लिए समान रूप से उपयोगी है क्योंकि इस सम्मेलन में अमेरिका, जापान, ब्रिटेन, तुरकिन, श्रीलंका आदि से एक्सपर्ट वक्ता अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी है। इस अवसर पर इरिका कूल-वीपी., कम्यूनिटी सेल्सफोर्स ने अपने कीनोट में बताया कि सेल्सफोर्स अपने एक उभरता हुआ कस्टमर रिलेशन मैनेजमेंट का प्लेटफार्म है जो विभिन्न उद्यमों में सुव्यवस्थित करने हेतु कंप्यूटर समाधान उपलब्ध करवाता है।
अगर विश्व पटल पर देखा जाए तो यह बाजार में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी रखता है। वहीं अगर रोजगार की दृष्टि से देखा जाए तो यह क्षेत्र तकनीकी तथा गैर तकनिकी दोनों ही क्षेत्रों के लिए असीम संभावनाएं रखता है। ओहाना जो कि एक हवाई भाषा का शब्द है, वह सेल्सफोर्स में बहुत महत्व रखता है। यह एक मुफ्त लर्निग प्लेटफार्म है जहां इच्छुक अभियार्थी खुद इंटरनेट के जरिए पढकर, सेल्फ असेसमेंट टेस्ट देकर सेल्सफोर्स के करीब 300 लेवल या बैचेज, जिन्हें ट्रेल हेड कहा जाता है, प्राप्त कर सकता है। पेटर कॉफी-वी.पी. स्ट्रेटेजिक रिसर्च, सेल्सफोर्स ने बताया कि विभिन्न बैचेज को करीब एक घंटे से 10 घंटे का समय लग सकता है।


