Top
Begin typing your search above and press return to search.

डोंगरगांव में दलेश्वर के विजय जूलूस में उमड़ी भीड़

डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने वाले विधायक दलेश्वर साहू का विजय जूलूस  विधानसभा मुख्यालय डोगरगांव में निकाला गया

डोंगरगांव में दलेश्वर के विजय जूलूस में उमड़ी भीड़
X

राजनांदगांव। डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने वाले विधायक दलेश्वर साहू का विजय जूलूस विधानसभा मुख्यालय डोगरगांव में निकाला गया। फुल-मालाओं से सजी खुली जीप में विधायक दलेश्वर साहू व उनके चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले उनके धर्मपत्नि श्रीमती जयश्री साहू व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलीराम साहू सवार थे। विधायक के पुत्र भूपति साहू उर्फ रजत साहू भी विजय जुलूस साहू में सम्मिलित होने पहुंचे व डोंगरगांव के प्रमुख देवी देवताओं का पूजा अर्जना किए।

जीत के घोषणा के बाद विजय जुलूस का इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओ व आमजनों में विशेष उत्साह था। डीजे की धुन पर तिरंगा लहराते हुए युवा वर्ग थिरकते रहे, वहीं महिलाएं भी उत्साह में थिरकने से अपने आप में रोक नहीं पाए। विजय जुलूस में नगर व ग्रामीण क्षेत्र से कार्यकता व आमजनों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिला। कांग्रेस भवन से निकले जुलूस पुराना बस स्टैंड, राजीव गांधी चौक, श्रीराम द्वार, फौव्वारा चौक, चौकी रोड, सदर लाईन, पुराना थाना होते हुए वापस पुन: कांग्रेस भवन पहुंचे। इस बीच डोंगरगांव के वरिष्ठजन, महिलाएं व युवा वर्ग विजयरथ में सवार विधायक के पास पहुंचकर श्रीफल भेंटकर जीत की बधाई दी।

विधायक ने डोंगरगांव क्षेत्र की सेवा का पुन: अवसर देने के लिए आमजनता का धन्यवाद किया व आभार ्रवयक्त किया। विधायक पत्नि ने भी आमजनों का हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया।
विजय जुलूस में वरिष्ठ कांग्रेस नेता, जिला व ब्लाक कांग्रेस के पदाधिकारी, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, एनएसयूआई के साथ जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच व पंचगण सहित डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र जोन प्रभारी, सेक्टर प्रभारी व बूथ अध्यक्ष तथा कार्यकर्तागण ने बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it