बागपत में किसान की संदिग्ध हालत में गला दबाकर हत्या
उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में खेत पर गये एक किसान की संदिग्ध हालत में गला दबाकर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में खेत पर गये एक किसान की संदिग्ध हालत में गला दबाकर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी रामानंद कुशवाहा ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर गांव निवासी 45 वर्षीय किसान प्रमेन्द्र उर्फ प्रवीण गुरुवार को खेत में गया था। वहीं कुछ युवकों के साथ उकसी कहासुनी हो गई और बात बढ़ने पर उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और बाद में गला दबाकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही परिजन खेत मे पहुंचे औऱ ग्रामीणों की मदद से उठाकर बड़ौत के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद गुस्साये ग्रामीणों और परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव बड़ौत-मेरठ मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया।
श्री कुशवाहा ने बताया कि इस संबंध में बड़ौत कोतवाली में एक नामजद समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक और आरोपी दोनों एक साथ शराब पीते थे । पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मृतक ई-रिक्शा भी चलाता था।


