सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मृत्यु, तीन घायल
राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ थाना क्षेत्र में कल रात सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मृत्यु हो गई जबकि एक महिला सहित तीन व्यक्ति घायल

श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ थाना क्षेत्र में कल रात सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मृत्यु हो गई जबकि एक महिला सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले में पक्का भादवा गांव के नजदीक 30 और 32-एलएलडब्ल्यू निवासी दो परिवारों के युवक विकास (25), महेंद्र (33)और मोहनलाल (32) कल दिन में अपनी रिश्तेदारी में अनूपगढ़ गए थे।
वहां से वे रात लगभग 11 बजे लौट रहे थे कि अमरपुरा गांव में घिंटाला पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो से टकरा गई। इससे विकास की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि महेंद्र और मोहनलाल घायल हो गये। दोनों को सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें श्रीगंगानगर के जिला अस्पताल भेज दिया गया, वहां दोनों ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने कहा कि दूसरी ओर बोलेरो मोटरसाइकल से टकरा पेड़ से टकरा गई इससे उसमें सवार लिछवा देवी, चंदूराम और श्योपत राम घायल हो गये। तीनों को सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


