ऑक्सीजन सिलेंडर की ब्लैक करते 3 युवक गिरफ्तार, 19 सिलेंडर बरामद
श्रीगंगानगर में शिव चैक में स्थित पीएमजी हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर की मिलीभगत से ऑक्सीजन सिलेंडरों की ब्लैकमेल करते हुए तीन युवको को गिरफ्तार का 19 सिलेंड़र बरामद किया है

श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर में शिव चैक में स्थित पीएमजी हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर की मिलीभगत से ऑक्सीजन सिलेंडरों की ब्लैकमेल करते हुए तीन युवको को गिरफ्तार का 19 सिलेंड़र बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिला पुलिस के विशेष दल (डीएसटी) की टीम ने बोगस ग्राहक के जरिए ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया है। पूछताछ में युवकों ने पीएमजी हॉस्पिटल के संचालक डॉ प्रवीण गर्ग की मिलीभगत से कोरोना महामारी के दौरान सिलेंडरों की कालाबाजारी करना स्वीकार किया है।
डीएसटी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर कश्यपसिंह की अगुवाई में हनुमानगढ़ मार्ग पर उद्योग विहार में पठानवाला को जाने वाले मार्ग पर एक लोडर टेम्पू में अवैध रूप से 19 सिलेंडर लेकर जा रहे दीपक बाल्मीकि (40) निवासी करणी मार्ग, राजविंदरसिंह (39) निवासी एसएसबी रोड तथा सुनील कुमार (25) निवासी डूंगर कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध सदर थाना में धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग, आपदा प्रबंधन अधिनियम,महामारी अधिनियम और आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


