तीन महिलाएं आभूषण चोरी मामले में गिरफ्तार
राजस्थान के कोटा ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही करते हुये सवाई माधोपुर पुलिस ने करीब 15-16 लाख रूपये मूल्य के आभूषणों की चोरी करने वाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है
कोटा। राजस्थान के कोटा ग्रामीण क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही करते हुए सवाई माधोपुर पुलिस ने करीब 15-16 लाख रूपये मूल्य के आभूषणों की चोरी करने वाली तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गत चार अगस्त को पांच महिलाएं सवाई माधोपुर शहर के मानटाउन थाना क्षेत्र के सुधा ज्वैलर्स पर सोने के आभूषण खरीदने के बहाने पहुंची और खरीददारी का बहाना करते हुए साेने के आभूषणाों का एक डिब्बा गायब कर दिया।
सूत्रों के अनुसार दुकान मालिक सुभाष अग्रवाल की ओर से दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक इन महिलाओं ने एक समूह में इकट्ठा होकर खरीददारी के बहाने सोने के आभूषण का एक डिब्बा चोरी कर लिया जिसमें करीब 16 लाख रूपये मूल्य के 600 ग्राम रत्न जड़ित आभूषण थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल गठित किया जिसने दुकान के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिलाओं की शिनाख्त की और उसके बाद भरतपुर के कुम्हेर, कोटा ग्रामीण के सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में छापे मारी की।
शहर पुलिस उप अधीक्षक सुभाष मिश्रा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने सुल्तानपुर में केम्प करके स्थानीय पुलिस के सहयोग से डूंगरज्या गांव में कंजर बस्ती में छापा मार कर चोरी की इस वारदात में लिप्त तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया और इनकी साथी दो महिलाए फरार होने में सफल हो गई।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं की निशानदेही पर चोरी किये गये कुछ आभूषण भी बरामद किए गए हैं।
इन तीन महिलाओं को सवाई माधोपुर ले जाया गया है जहां न्यायालय में पेश करके पूछताछ के लिए उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि चोरी किए गए अन्य आभूषणों की बरादमी एवं उनकी सहायोगी अन्य महिलओं के संबंध में जानकारी और पूर्व में की गई ऐसी ही किन्ही वारदातों के बारे में विस्तार से पूछताछ की जा सकें।


