देह व्यापार मामले में तीन महिला गिरफ्तार,भेजा जेल
शहर की एक कालोनी के घर में तीन महिलाओं द्वारा देह व्यापार चलाए जाने का मामला सामने आया है। घर में चलाए जा रहे इस धंधे में लिप्त तीन महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है
होडल। शहर की एक कालोनी के घर में तीन महिलाओं द्वारा देह व्यापार चलाए जाने का मामला सामने आया है। घर में चलाए जा रहे इस धंधे में लिप्त तीन महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी रतन लाल को सूचना मिली कि राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट एक कालोनी के घर में महिला द्वारा देह व्यापार का कारोबार चलाया जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने मामले की सूचना महिला थाना प्रभारी पलवल को दी और बताया कि अगर इस वेश्यावृति के अड्डे पर अचानक छापेमारी की जाए तो मामले का खुलासा किया जा सकता है।
सूचना के बाद पलवल महिला पुलिस और होडल थाना पुलिस द्वारा एक पुलिसकर्मी को नकली ग्राहक बनाकर बताए गए घर पर भेजा गया। टीम ने उक्त पुलिसकर्मी को हस्ताक्षरयुक्त नोट देकर बाहर खड़ी टीम को सूचित करने को कहा। जहां उनका नकली ग्राहक से पांच सौ रुपए में सौदा तय हो गया। सौदा तय होते ही नकली ग्राहक ने मकान के बाहर खड़ी पुलिस टीम को इशारा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं को मौके पर ही धर दबोचा। पुलिस ने तीनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।


