एनसीआर में सक्रिय तीन वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
पुलिस ने पकड़े गए वाहन चोरो के कब्जे से उनकी निशानदेही पर चोरी की 13 मोटरसाइकिल बरामद की है

गाजियाबाद, । कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान तीन शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए वाहन चोरो के कब्जे से उनकी निशानदेही पर चोरी की 13 मोटरसाइकिल बरामद की है। एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन शातिर चोर बजरिया कट के पास चोरी की स्कूटी के साथ घूम रहे है और क्षेत्र मे वाहन चोरी करने की घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं और वो सभी बजरिया कट की तरफ आ रहे है।
पुलिस ने सूचना मिलते ही शानिवार देर रात चेकिंग करने लगे और सूचना मिलने पर पुलिस दल सतर्क हो गया और वाहन चोरो के आने का इंतजार करता रहे। इसी बीच तीन लोग एक स्कूटी पर सामने से आते दिखे तो उसको टॉर्च दिखाकर रुकने का इशारा किया। स्कूटी सवार वापस मोड़ कर भागने लगे तभी पुलिस ने उसका पीछा कर उनको दबोच लिया। पकड़े गए चोरों ने पुलिस की पूछताछ में बातया कि वह एनसीआर में बाइकों की चोरी किया करते है । चोरी की गई वाहनों को सुनसान जगह पर खड़ी कर देता है और ग्राहक मिलने पर सस्ते दामों में बाइकों को बेच दिया करते है।
हमारे निशाने पर घर के बाहर, पार्किंग में खड़ी मोटरसाइकिल को चुराते थे। पकड़े गए वाहन चोर आमिर पुत्र रहीसुद्दीन,निवासी चरण सिंह कॉलोनी विजयनगर,इमरान पुत्र सरफुद्दीन, निवासी मिज़ार्पुर विजयनगर और ज़ुबैर पुत्र साबुद्दीन, निवासी मस्जिद वाली गली मिज़ार्पुर विजयनगर हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चोर बहुत ही शातिर किस्म के वाहन चोर है और पूर्व में भी जेल जा चुके है और यह एनसीआर से बाइक चोरी करते है। पुलिस ने इस शातिर चोर को चोरी की विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया है।


