मथुरा में तीन वाहनों की टक्कर, दाे की मृत्यु, कई घायल
उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले बरसाना क्षेत्र में आज शाम राधारानी टाउनशिप के सामने तीन वाहनों की टक्कर होने से दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले बरसाना क्षेत्र में आज शाम राधारानी टाउनशिप के सामने तीन वाहनों की टक्कर होने से दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चन्द्र ने बताया कि आज शाम बरसाना से तीर्थयात्रियों को ला रही स्कार्पियों नन्दगांव मोड़ पर मथुरा जिले के शेरगढ़ कस्बे से आ रही मैक्स पिकप से टकरा गई तथा मैक्स पिकप के पीछे आ रही मोटरसाइकिल उससे टकरा गई। में तीन वाहनों के बीच टक्कर हो गई। हादसे में गोवर्धन क्षेत्र के नीमगांव निवासी 65 वर्षीय पोहप सिंह और 55 वर्षीय कन्हैया की मृत्यु हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गये । सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि स्कार्पियो सवार तीर्थयात्री लाड़ली मन्दिर में दर्शन करके लौट रहे थे वहीं मैक्स पिकप सवार शेरगढ़ में हुई एक दुखद घटना के संबंध में मृतक के परिवारीजनों से संवेदना व्यक्त करने गए थे।


