मुठभेड़ तीन वाहन लुटेरे गिरफ्तार, दो बाइक व मोबाइल बरामद
जिले में बदमाशों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है

ग्रेटर नोएडा। जिले में बदमाशों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है। वाहन जांच के दौरान कोतवाली सूरजपुर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई।
पुलिस ने तीन वाहन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक बदमाश फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई दो बाइक व एक मोबाइल भी बरामद किया है। कोतवाली सूरजपुर पुलिस शनिवार रात मकोड़ा गोल चक्कर के पास वाहन जांच कर रही थी। तभी सूरजपुर से ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रहे दो बाइक पर सवार चार युवकों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की।
पुलिस के रोकने पर बदमाशों ने भागते हुए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने घेरकर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक बदमाश फरार हो गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 12 मई को हिंडन पुस्ता से एक बाइक लूटी थी और 23 मई को दादरी रोड पर डाकखाने के पास से भी एक बाइक लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
कोतवाली प्रभारी पंकज राय ने बताया कि आरोपियों की पहचान मोनू गुर्जर व लवीस गुर्जर निवासी कंडौली, बागपत व अजय उर्फ साका निवासी दनकौर के रूप में हुई।
बदमाशों से लूटा गया एक मोबाइल भी बरामद हुआ है। आरोपी दिन में कंपनी में नौकरी करते थे और रात में लूट की वारदात को अंजाम देते थे


