तीन वर्षों में राज्य में दस हज़ार करोड़ रुपये का और निवेश किया जायेगा: अंबानी
यूपी की राजधानी लखनऊ में चल रहे कारोबारियों के कुंभ ‘इन्वेस्टर्स समिट’ में देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने मोदी के यूपी काे सर्वोत्तम प्रदेश बनाने का सपना साकारा।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रहे कारोबारियों के कुंभ ‘इन्वेस्टर्स समिट’ में देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तर प्रदेश काे सर्वोत्तम प्रदेश बनाने का सपना साकार करने में सहयोग देने का वायदा करते हुए आज कहा कि तीन वर्षों में राज्य में दस हजार करोड़ रुपये का और निवेश किया जायेगा।
मोदी की मौजूदगी में अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री के सपनों को मिलकर साकार करेंगे। उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। इस राज्य की प्रगति से देश आगे बढ़ेगा। इसीलिए जियो उत्तर प्रदेश में अगले तीन साल में 10 हजार करोड़ रुपये और निवेश करेगा।
Jio is one of the largest investors in UP with investments over Rs 20,000 Cr investment. Jio will be present in every single village in UP by the end of 2018: Mukesh Ambani at UP investors' Summit in Lucknow pic.twitter.com/q0wOuqImKN
— ANI UP (@ANINewsUP) February 21, 2018
उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की अपेक्षा जियो का इस सूबे में सबसे अधिक निवेश है। इस राज्य में 20 हजार करोड़ का निवेश किया जा चुका है। “मैं चाहता हूं कि यूपी का हर नौजवान स्मार्ट नौजवान बने। दो महीने में कम दाम मात्र 1500 रुपये में जियाे का स्मार्ट फोन लांच करेंगे। तीन साल में फोन का दाम भी वापस कर दिया जायेगा। उत्तर प्रदेश के लिए दो करोड़ फोन लांच करने का लक्ष्य रखा गया है। जियो उच्च क्वालिटी का डाटा कम दाम पर देगी।”
अंबानी ने कहा कि रिलायंस इस राज्य में पेट्रोलियम और कपड़ा उद्योग में भी निवेश करेगा। सरकार के काम करने के तरीके को देखकर लगता है कि उत्तर प्रदेश में औद्योगिक क्रान्ति आयेगी। उन्होंने कहा कि दो महीने में सिर्फ जियो से ही 15 हजार लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो जायेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना ‘नमामि गंगे प्रोजेक्ट’ के लिए भी काम करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कर्मयोगी बताते हुए श्री अंबानी ने कहा कि मुंबई आकर योगी ने उनसे कहा था कि आपको यूपी आना है और प्रदेश को आगे लेकर जाना है। इस राज्य के विकास के बिना भारत का विकास नहीं हो सकता।


