Begin typing your search above and press return to search.
उन्नाव में गंगा में स्नान करते समय 3 किशोर डूबे
उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के अचलगंज इलाके में सावन के अंतिम सोमवार को गंगा में स्नान करते समय तीन किशोर डूब गये जिससे उनकी मृत्यु हो गई

उन्नाव। उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के अचलगंज इलाके में सावन के अंतिम सोमवार को गंगा में स्नान करते समय तीन किशोर डूब गये जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
पुलिस अधीक्षक एम पी वर्मा के अनुसार अचलगंज के बदरका गांव निवासी अनिल अपने साथी लायक निवासी रिंकू ,मवइया लायक निवासी सुजीत ,अरुण ,गौरव और सफीपुर निवासी रौनक के साथ सावन के अंतिम सोमवार को गंगा स्नान करने गया था।
उन्होंने बताया कि स्नान के दौरान गंगा का जल स्तर बढ़ा होने और फिसलन से नहाते समय सभी डूबने लगे। इसी बीच अनिल किसी तरह बचकर बाहर निकल आया फिर गौरव और रौनक को भी सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहे जबकि रिंकू, सुजीत और अरुण डूब गये। बच्चों के डूबने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उनके शव गंगा से निकवाये गये। तीनों उम्र 16 से 17 साल के बीच है।
Next Story


