भागलपुर में कोरोना के तीन संदिग्ध भेजे गए अस्पताल
भागलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक धर्मशाला में छुपे दिल्ली के 2 बिमार व्यक्तियों और एक अन्य लड़की को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका में आज पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया

भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक धर्मशाला में छुपे दिल्ली के दो बिमार व्यक्तियों और एक अन्य लड़की को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका में आज पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
भागलपुर के नगर पुलिस उपाधीक्षक राजवंश सिंह ने यहां बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र में तातारपुर मार्ग पर स्थित धर्मशाला में छुपे दो बीमार व्यक्ति को अपने कब्जे में लेकर एंबुलेंस से सदर अस्पताल में भेजा गया है। वह दिल्ली से भागलपुर आये हुए था और लॉकडाउन के ट्रेनों परिचालन रद्द होने से वापस लौट नहीं पाए।
श्री सिंह ने बताया कि इसी तरह भागलपुर में अपने रिश्तेदार के घर आई दिल्ली की एक लड़की को भी संदिग्ध हालत में सदर अस्पताल में आज भर्ती कराया गया है। हालांकि उन्होंने बताया कि भागलपुर शहर में कोराना को लेकर घोषित देशव्यापी लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।


